Jump to Content

Google Play कैसे काम करता है

Google Play एक ऑनलाइन स्टोर है जहां लोग अपने पसंदीदा ऍप्लिकेशन्स, गेम्स, फ़िल्में, टीवी शो, किताबें और बहुत कुछ खोज सकते हैं.

यहां दुनिया के अरबों लोगों के लिए 20 लाख ऍप्लिकेशन्स और गेम्स उपलब्ध हैं. इनसे डेवलपरों को अब तक 120 अरब डॉलर से ज़्यादा की कमाई हो चुकी है.1

Anshul, Harsh, Meet | Stamurai
Soni | Ludo King

डेवलपरों को अपना कारोबार दुनिया भर में बढ़ाने में मदद कर रहा है

हम डेवलपरों को दुनिया के अरबों लोगों से जोड़ते हैं और साथ ही ऍप्लिकेशन्स और गेम्स के कारोबार मे समर्थन करने वाले प्लेटफ़ॉर्म, टूल, सेवाओं और मार्केटिंग के अवसरों में निवेश करते हैं.

लोगों को सुरक्षित तरीके से, तरह-तरह के ऍप्लिकेशन्स और गेम्स से जोड़ा जा रहा है

Google Play अच्छी क्वालिटी के ऍप्लिकेशन्स और गेम्स खोजना आसान बनाता है. हम Google Play में सुरक्षा इंतज़ाम करके उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखते हैं. इसके साथ ही हम डेवलपरों के लिए सुरक्षा के ऊंचे स्टैंडर्ड तय करते हैं.

उपयोगकर्ताओं को विकल्प देना

Google Play से हमें Android को फ़्री और ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाए रखने में मदद मिलती है. इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों की तरह, हम ऑपरेटिंग सिस्टम के लाइसेंस के लिए ऊंची फीस नहीं लेते. इससे डिवाइस बनाने वाली कंपनियों को इनोवेशन करने की सहूलियत मिलती है. इसके साथ ही वे उपयोगकर्ताओं को 24,000 से ज़्यादा Android डिवाइस उपलब्ध करा पाते हैं. सबसे सस्ता Android डिवाइस 50 डॉलर तक का होता है.

Android फ़्री और ओपन है, इसलिए उपयोगकर्ताओं के पास यह विकल्प होता है कि ऍप्लिकेशन्स और गेम्स कहां से डाउनलोड करें. दरअसल, आधे से ज़्यादा Android डिवाइस में दो या उससे ज़्यादा ऐप्लिकेशन स्टोर होते हैं.

डेवलपरों की कामयाबी में है हमारी कामयाबी

ऍप्लिकेशन्स और गेम्स के डेवलपर Google Play का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. हम उनके विकास और नयी सोच को बढ़ावा देने के लिए लागत कम रखते हैं.

डेवलपरों को अपना कारोबार दुनिया भर में बढ़ाने में मदद कर रहा है

हम डेवलपरों को दुनिया के अरबों लोगों से जोड़ते हैं और साथ ही ऍप्लिकेशन्स और गेम्स के कारोबार मे समर्थन करने वाले प्लेटफ़ॉर्म, टूल, सेवाओं और मार्केटिंग के अवसरों में निवेश करते हैं.

उपयोगकर्ताओं को विकल्प देना

Google Play से हमें Android को फ़्री और ओपन ऑपरेटिंग सिस्टम बनाए रखने में मदद मिलती है. इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों की तरह, हम ऑपरेटिंग सिस्टम के लाइसेंस के लिए ऊंची फीस नहीं लेते. इससे डिवाइस बनाने वाली कंपनियों को इनोवेशन करने की सहूलियत मिलती है. इसके साथ ही वे उपयोगकर्ताओं को 24,000 से ज़्यादा Android डिवाइस उपलब्ध करा पाते हैं. सबसे सस्ता Android डिवाइस 50 डॉलर तक का होता है.

Android फ़्री और ओपन है, इसलिए उपयोगकर्ताओं के पास यह विकल्प होता है कि ऍप्लिकेशन्स और गेम्स कहां से डाउनलोड करें. दरअसल, आधे से ज़्यादा Android डिवाइस में दो या उससे ज़्यादा ऐप्लिकेशन स्टोर होते हैं.

लोगों को सुरक्षित तरीके से, तरह-तरह के ऍप्लिकेशन्स और गेम्स से जोड़ा जा रहा है

Google Play अच्छी क्वालिटी के ऍप्लिकेशन्स और गेम्स खोजना आसान बनाता है. हम Google Play में सुरक्षा इंतज़ाम करके उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित रखते हैं. इसके साथ ही हम डेवलपरों के लिए सुरक्षा के ऊंचे स्टैंडर्ड तय करते हैं.

डेवलपरों की कामयाबी में है हमारी कामयाबी

ऍप्लिकेशन्स और गेम्स के डेवलपर Google Play का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. हम उनके विकास और नयी सोच को बढ़ावा देने के लिए लागत कम रखते हैं.

डेवलपरों की क्या राय है

Ludo King

Ludo King को डेवलप करने वाली Gametion Technologies एक भारतीय कंपनी है. इन्होने Google Play की टीम के साथ डिज़ाइन की नई तकनीक, ऐनलिटिक्स, और मार्केटिंग स्ट्रेटेजीज सीखी. Ludo King, दुनिया भर में 60 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और भारत में सबसे ज़्यादा खेले जाने वाले गेम में शामिल हो गया है.

AyuRythm

Evolve

Explurger

Google Play के सपोर्ट प्रोग्राम्स

Appscale Academy

2021 में लॉन्च किया गया Appscale Academy, Google Play और MeitY Start-Up Hub का एक अहम कार्यक्रम है. इसे प्रारंभिक और मध्य चरण की 100 भारतीय स्टार्टअप को ऐसे प्रशिक्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिससे वे भारतीय और ग्लोबल मार्केट के लिए कारोबारी रूप से सफल ऍप्लिकेशन्स बना सकें.

वीडियो देखें

Google Play Academy

इस ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम को Google के विशेषज्ञों ने तैयार किया है. यह नए और आने वाले समय में ऐप्लिकेशन बनाने वालों को ज़रूरी कारोबारी कुशलता प्रदान कराता है, जिससे उन्हें अपने ऐप्लिकेशन बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिलती है.

ज़्यादा जानें

Developer Policy सेमिनार

पॉलिसी से जुड़ी टीम Developer Policy वेबिनार हर तीन महीने में एक बार लेती है जिसमे, Google Play की नीतियों के बारे में लेटेस्ट अपडेट जारी किया जाता है. इसके साथ ही वह उपयोगी संसाधनों के बारे में बताती है और डेवलपर के सवालों के जवाब देती है.

ज़्यादा जानें
Melissa
Ronaldo · Carlos · Thadeu
Daigo
Ina and Jonas

#WeArePlay

हम, Google Play पर ऍप्लिकेशन्स और गेम्स का कारोबार करने वालों की ग्लोबल कम्यूनिटी का सम्मान करते हैं.

ज़्यादा जानें

Google Play: व्यापक पहुंच वाला प्लैटफ़ॉर्म

2.5+ अरब एक्टिव उपयोगकर्ता Google Play पर हर महीनेे3

140+ अरब डाउनलोड Google Play पर पिछले साल2

190+ देशों में Google Play उपलब्ध2

सबके फ़ायदे का बिज़नेस मॉडल

Sandeep | AyuRythm

Google Play सिर्फ़ उन डेवलपरों से सेवा शुल्क लेता है जो खरीदकर डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्लिकेशन या डिजिटल गुड्स और सेवाओं तक पहुंचने की सुविधा ऑफ़र करते हैं.

Google Play पर केवल 3% डेवलपर सेवा शुल्क के अधीन हैं. बाकी 97% बिना किसी शुल्क के अपने ऍप्लिकेशन्स डिस्ट्रीब्यूट कर सकते हैं और Google Play की सुविधाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं.

सेवा शुल्क एक तरह की नहीं होती क्योंकि डेवलपर कई इंडस्ट्री से जुड़े होते हैं. ऐसे में उन्हें मज़बूत कारोबार खड़ा करने के लिए अलग-अलग स्तर पर मदद की ज़रूरत होती है.

97% डेवलपरों को कोई सेवा शुल्क नहीं लगाया जाता

99% डेवलपर 15% या उससे कम के सेवा शुल्क के लिए अधीन हैं

सेवा शुल्क हमें सुविधाएं प्रदान करने में सक्षम बनाते हैं:

सुरक्षा

Android और Google Play पर उपयोगकर्ता उनकी सुरक्षा के कारण भरोसा करते हैं: ऐप्लिकेशन की समीक्षा से यह जानकारी मिलती है कि वे निजता और सुरक्षा से जुड़ी नीतियों का पालन करते हैं या नहीं. साथ ही, Google Play Protect की ऑटोमेटेड स्कैन करने की सुविधा से, हर दिन 100 अरब से ज़्यादा ऍप्लिकेशन्स स्कैन किए जाते हैं.

नए Android प्लेटफॉर्म्स

हम नए फ़ॉर्म फैक्टर्स जैसे ऑटो और टीवी के लिए प्लैटफ़ॉर्म बनाते हैं. इससे, डेवलपरों को अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलती है.

डेवलपर टूल्स

डेवलपर एक्सपेरिमेंट, बीटा टेस्टिंग और स्टोर लिस्टिंग को ऑप्टिमाइज़ करने के साथ ही ऐप्लिकेशन की परफ़ॉर्मेंस की छानबीन और बहुत कुछ कर सकते हैं.

बिलिंग सिस्टम

Google Play गिफ़्ट कार्ड और पेमेंट के लोकप्रिय तरीकों से उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट करने और डेवलपरों को उनकी प्रोसेसिंग करने में मदद मिलती है.

प्रशस्त
डेवलपरों को ग्लोबल मंच से जोड़ना
सुरक्षित
उपयोगकर्ताओं की सुनिश्चित निजता और सुरक्षा
उपलब्ध
Android को सबके लिए फ़्री रखना
सहायक
डेवलपरों को कारोबार बढ़ाने में मदद

ज़्यादा जानें

उपयोगकर्ता का अपने डेटा और अनुमतियों पर कंट्रोल होता है.

हम लोगों को समझ-बूझकर फैसला लेने में मदद करते हैं जब ऍप्लिकेशन्स और गेम्स उनके डिवाइस पर मौजूद डेटा का ऐक्सेस मांगते हैं. इसके लिए डेवेलपर्स को Google Play की ऐप्लिकेशन लिस्टिंग में बताना पड़ता है कि वे किस तरह से निजी डेटा इकट्ठा करते हैं और उसका इस्तेमाल कैसे करते हैं.

डेवलपर, उपयोगकर्ता से ऐप्लिकेशन की बुनियादी इस्तेमाल के लिए ज़रूरी होने पर ही SMS मैसेज, संपर्क सूची, डिवाइस की लोकेशन की जानकारी जैसे संवेदनशील डेटा मांग सकते हैं. उदाहरण के लिए, कोई मैसेजिंग ऐप्लिकेशन अधिक मदद करने के लिए उपयोगकर्ता की संपर्क जानकारी का ऐक्सेस मांग सकता है. डेवलपर को अपना ऐप्लिकेशन Google Play पर लॉन्च करने से पहले अनुमतियों के इस्तेमाल के बारे में विस्तार से बताना होता है. इसके बाद ऐप्लिकेशन की समीक्षा की जाती है. डेवलपर, निजी या संवेदनशील डेटा बेच नहीं सकते.

अगर डेवलपर के पास एक्सेप्टबल यूज़ केस है, तो भी उसे उपयोगकर्ताओं के डेटा का इस्तेमाल करने से पहले उनकी अनुमति लेनी होगी. उपयोगकर्ताओं के पास एक क्लिक करके, मना करने का विकल्प होता है. लोकेशन की जानकारी की अनुमति का एक्सेस हमेशा के बजाय सिर्फ़ एक बार के लिए देने का भी उपयोगकर्ताओं के पास विकल्प होता है.

इनके और दूसरी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए डेवलपर नीति केंद्र जाएं.

Android, डिवाइसों को अपने-आप सुरक्षित रखना.

हर Android डिवाइस में बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था होती है. ये ऐसे टूल्स नहीं हैं जिन्हें उपयोगकर्ताओं को खोजना और सक्षम करना होता है; वे स्वचालित हैं और पहले दिन से काम करते है.

Android डिवाइसों को मैलवेयर से सुरक्षित रखने वाला Google Play Protect एक उदाहरण है जो Google Mobile Services के साथ चालू रहता है. Google Play Protect और हमारे सिस्टम अरबों ऍप्लिकेशन्स की स्कैनिंग और विश्लेषण करके इको सिस्टम को उपयोगकर्ताओं और डेवलपरों के लिए सुरक्षित रखते है.

Google Play Protect लॉन्च करने के बाद से, हमने किसी दूसरे के नाम पर काम करने की गतिविधि और धोखाधड़ी से लेकर आपत्तिजनक कॉन्टेंट और मैलवेयर तक, दुरुपयोग का पता लगाने की अपनी क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार किए हैं. नए मशीन लर्निंग मॉडल और तकनीक हमें 99% ऍप्लिकेशन्स को नुकसानदेह कॉन्टेंट के साथ पहचानने और अस्वीकार करने में सक्षम बनाती हैं, इससे पहले कि कोई उनका उपयोग कर सके.

Android, उपयोगकर्ताओं को कई स्तरों की सुरक्षा देता है और Google Play Protect उनमें से एक है. उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए, Android जो तरीके अपनाता है उनके बारे में ज़्यादा जानें.

बच्चों के लिए बेहतर क्वालिटी का कॉन्टेंट खोजने में अभिभावक की मदद.

हम बच्चों और परिवारों को ज़्यादा सुरक्षित और सकारात्मक माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. Google Play में Kids टैब से हम मनोरंजक और बेहतर क्वालिटी का कॉन्टेंट खोजने मे अभिभावक की मदद करते हैं जिसमे शिक्षकों की स्वीकृती वाले ऐप्लिकेशन और गेम हैं (यह सुविधा फ़िलहाल अमेरिका और कुछ अन्य देशों में उपलब्ध है. इस सुविधा को 2021 में विश्व स्तर पर लॉन्च किया गया) हम Family Link में अभिभावक के लिए कंट्रोल उपलब्ध कराकर, डिजिटल कॉन्टेंट के इस्तेमाल के लिए ज़रूरी नियम बनाने में भी उनकी मदद करते हैं.

हमारी Google Play नीतियां बच्चों और परिवारों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करती हैं. इन नीतियों के मुताबिक बच्चों के लिए बनाए गए ऍप्लिकेशन्स और गेम्स का कॉन्टेंट , उनमें दिखाए जाने वाले विज्ञापन उचित होने चाहिए और व्यक्तिगत रूप से पहचान योग्य जानकारी से संबंधित आवश्यकताओं का पूर्ण पालन होना चाहिए.

हमारी नीतियां उपयोगकर्ताओं और डेवलपर, दोनों को मुसीबत से सुरक्षित रखती हैं.

हमारी Google Play डेवलपर पॉलिसी यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं कि हम, अपने ग्लोबल डेवलपर कम्यूनिटी के साथ मिलकर अपने उपयोगकर्ताओं को इनोवेटिव और भरोसेमंद ऍप्लिकेशन्स वितरित करना जारी रखें.

इनमें प्रतिबंधित कॉन्टेंट, उपयोगकर्ता की निजता, मैलवेयऱ और मोबाइल के अनचाहे सॉफ़्टवेयर से जुड़ी अहम नीतियां शामिल हैं. हम अपनी नीतियों को आम तौर पर हर तीन महीनों मे अपडेट करते हैं और बदलाव होने पर उसके बारे में सभी डेवलपरों को ईमेल से सूचना भेजते हैं. डेवलपरों के पास अपने ऐप्स में कोई भी आवश्यक अपडेट करने के लिए कम से कम 30 दिन होते हैं, और यदि अपडेट महत्वपूर्ण होने की संभावना है तो अधिक समय भी दिया जाता है.

ग्रेस पीरियड के बाद अगर कोई डेवलपर Google Play की नीतियों का पालन नहीं करता है, तो उसका ऐप्लिकेशन Google Play से हटा दिया जाता है या निलंबित कर दिया जाता है. डेवलपर को इस कार्रवाई के विशिष्ट कारणों के बारे में ईमेल द्वारा सूचित किया जाता है, जिसमें उनके ऐप को फिर से पब्लिश करने के लिए क्या कदम उठाने होंगे और उनके ऐप के लिए की गई कार्रवाई के खिलाफ अपील करने के निर्देश दिए गए हैं.

इन नीतियों या डेवलपर डिस्ट्रिब्यूशन एग्रीमेंट का बार-बार या गंभीर रूप से उल्लंघन होने पर, डेवलपर का खाता बंद किया जा सकता है. इन नीतियों में मैलवेयर, धोखाधड़ी, और उपयोगकर्ता या डिवाइस को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्लिकेशन से जुड़ी नीतियां शामिल हैं. नीतियों का उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) के बारे में यहां जानें.

Google Play पर लाइव होने से पहले हर ऐप्लिकेशन की पूरी तरह समीक्षा की जाती है.

हमने एक हजार से ज़्यादा समीक्षकों और सुरक्षा के ऑटोमैटिक तरीकों की मदद से, नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्लिकेशन का पता लगाने और उन्हें हटाने की अपनी क्षमता काफी बढ़ा ली है. Google Play पर किसी भी ऐप्लिकेशन के लिस्ट होने से पहले या अपडेट होने के बाद उसकी पूरी तरह समीक्षा की जाती है. समीक्षा में पता किया जाता है कि ऐप्लिकेशन, निजता नीतियों, संवेदनशील जानकारी ऐक्सेस करने की अनुमति के बारे में जानकारी देने के नियम वगैरह का पालन करता है या नहीं. डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन को किस तरह मंज़ूरी दिला सकते हैं, इसके बारे में ज़्यादा जानें.

आम तौर पर, ऐप्लिकेशन की जांच सात दिन में पूरी हो जाती है. हालांकि, इसमें ज़्यादा समय भी लग सकता है. जांच में सही पाए जाने पर, ऐप्लिकेशन पब्लिश करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. अगर इस ऐप्लिकेशन को जांच में सही नहीं पाया जाता है, तो ऐप के डेवलपर से संपर्क करके उन्हें इसकी वजह बताई जाती है. डेवलपर अपने ऐप्लिकेशन में ज़रूरी अपडेट करके, उसे किसी भी समय दोबारा सबमिट कर सकता है.

एक एक्विटेबल Google Play निष्पक्षता के लिए ज़रूरी नीतियां बनाता है और जिसकी झलक डेवलपर को उपलब्ध कराए जाने वाले टूल्स तथा ऐप्स को बढ़ावा देने के तरीके में मिलती है.

हमारा मानना है कि सभी डेवलपर को सफल होने का अवसर मिलना चाहिए. ऐप्लिकेशन चाहे बड़ा हो या छोटा, थर्ड पार्टी हो या फर्स्ट पार्टी Google apps, हम सबको बराबरी का मौका देने की कोशिश करते हैं.

हमारी डेवलपर नीतियां Google Play पर मौजूद हर ऐप्लिकेशन पर समान तरीके से लागू होती है, जिनमें Google के अपने ऍप्लिकेशन्स भी शामिल हैं.

Google Play पर ऐप्लिकेशन को बढ़ावा देने के लिए हम एक जैसे सिद्धांतों का पालन करते हैं चाहे वे थर्ड पार्टी एप्लिकेशन हों या हमारे अपने ऍप्लिकेशन्स दरअसल, हम अपने 'एडिटर्स चॉइस' में Google के प्रतिस्पर्धियों द्वारा बनाये गए ऐप्लिकेशन को नियमित रूप से बढ़ावा देते हैं अगर वे उपयोगकर्ताओं को शानदार अनुभव प्रदान करते हैं.इसी तरह, हमारे एल्गोरिदम थर्ड पार्टी के ऍप्लिकेशन्स और गेम्स को उसी क्राइटेरिया का उपयोग करके रैंकिंग करते हैं जैसे Google के अपने ऍप्लिकेशन्स का.

Google Play Console ऍप्लिकेशन्स को लोगों तक पहुंचाने वाला एक बेहतरीन टूल है और हम इसको डेवलपर टूल्स और सेवाओं के साथ सबके लिए उपलब्ध कराते है. हालांकि, डेटा या खास सुविधाएं कुछ डेवलपरों को ही मिलती हैं.

सही समय पर सही ऐप्लिकेशन खोजने में लोगों की मदद करने के लिए, Google Play को ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट और उसकी सुविधाओं को समझना पड़ता है.

Google Play पर किसी ऐप्लिकेशन को सबमिट करते समय, डेवलपर को उस ऐप्लिकेशन के बारे में जानकारी देनी होती है, जैसे कि ऐप्लिकेशन का टाइटल, डिस्क्रिप्शन, कैटगरी, और ग्राफ़िक एसेट. वे अपने ऍप्लिकेशन्स की कार्यक्षमता और कॉन्टेंट के बारे में भी जानकारी देते हैं. इसके बाद Google ऐप्लिकेशन की अतिरिक्त विशेषताओं की पहचान करता है और रेटिंग और लोगों के सहभाग मीट्रिक के माध्यम से उपयोगकर्ता के फ़ीडबैक का विश्लेषण करता है. यह जानकारी, हमें Google Play पर लोगों को सही समय पर सही ऐप्लिकेशन दिखाने में मदद करती है. भले ही, वे कुछ नया ब्राउज़ कर रहे हों या किसी खास नाम से ऐप्लिकेशन खोज रहे हों.

हम एक सहज और सुखद अनुभव बनाने के लिए उपयोगकर्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ऐप्लिकेशन को ऑर्गनाइझ करते हैं और उन्हें रैंकिंग देते हैं.

Google Play पर लोगों को बेहतर अनुभव देने का मतलब है कि वे अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन के साथ-साथ नए और ऐसे ऐप्लिकेशन खोज सकें जिन्हें उन्होंने पहले नहीं देखा हो. Google Play पर अपनी ज़रूरत के हिसाब से ऐप्लिकेशन खोजने के कई तरीके हैं, जैसे कि किसी ऐप्लिकेशन को उसके नाम से खोजना, सुझाए गए ऐप्लिकेशन या सबसे लोकप्रिय ऐप्लिकेशन देखना.

कौनसे ऐप्लिकेशन दिखाए जाएं, यह कई रैंकिंग फ़ैक्टर के आधार पर तय होता है:

  • उपयोगकर्ता के लिए ऐप्लिकेशन कितने काम का है: उपयोगकर्ता के लिए सबसे ज़्यादा काम के ऐप्लिकेशन कौनसे हैं, यह इस हिसाब से तय किया जाता है कि वे क्या ब्राउज कर रहे है या खोज में वे किस क्वेरी का उपयोग कर रहे हैं.

  • ऐप्लिकेशन के अनुभव की क्वालिटी: जिन ऐप्लिकेशन की तकनीकी परफ़ॉर्मेंस अच्छी है और उपयोगकर्ताओं को अच्छा अनुभव देते हैं उन्हें आम तौर पर कम क्वालिटी वाले ऐप्लिकेशन से ज़्यादा पसंद किया जाता है.

  • एडिटोरियल वैल्यू: उपयोगकर्ताओं को उल्लेखनीय और दिलचस्प कॉन्टेंट खोजने में मदद करने के लिए Google Play क्यूरेटेड सुझाव प्रदान करता है.

  • विज्ञापन: कुछ डेवलपर, दूसरी Google प्रॉपर्टीज़ की तरह ही Google Play पर विज्ञापन देते हैं. ये विज्ञापन सही लेबल के साथ दूसरे कॉन्टेंट के साथ दिखाए जाते हैं.

  • उपयोगकर्ता अनुभव: Google Play यह सुनिश्चित करने का प्रयास करता है कि उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध ऐप्लिकेशन में से अपनी ज़रूरत के हिसाब से सही ऐप्लिकेशन चुनने का सकारात्मक अनुभव मिल सके.

ऐप्लिकेशन खोजने और उनकी रैंकिंग के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढें.

Google Play के टूल्स और सेवाओं को डेवलपरों की मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिससे वे उपयोगकर्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उनके ऍप्लिकेशन्स और गेम्स का टेस्ट, मॉनिटर और पुनरावृति कर सके.

मददगार टेस्टिंग और ग्राहक इंटरैक्शन टूल, डेवलपर की मदद करते हैं, ताकि वे उपयोगकर्ताओं के साथ बेहतर तरीके से जुड़ पाएं. डेवलपरों को अपने ऐप्लिकेशन और गेम्स की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए जो भी बदलाव करते हैं उन्हें बड़ी आसानी और तेज़ी से लागू करने में Google Play मदद करता है. स्टेजड रोललॉटस, बीटा टेस्टिंग और पूर्व चेतावनी अलर्टस के टूल्स डेवलपर को बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव के लिए सशक्त बनाते हैं.

Google Play Console डेवलपरों की कैसे मदद करता है, उसके बारे में ज्यादा जानें:

बेहतरीन क्वालिटी के ऐप्लिकेशन या गेम बनाना

जानें

भरोसे के साथ रिलीज़ करना

जानें

अपने उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ान

जानें

आसानी से कमाई करन

जानें

उपयोगकर्ताओं से जुड़ना और उन्हें बनाए रखन

जानें

Google Play जानता है कि डेवलपरों के लिए कार्रवाई योग्य डेटा उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है.

इस डेटा से डेवलपरों को अपने ऐप्लिकेशन के लाइफ़साइकल को समझने में मदद मिलती है जिससे उन्हें पता चलता है कि इसे 'Google Play' पर कैसे खोजा जाता है, उपयोगकर्ता इससे कैसे जुड़ते हैं, और किस सुविधा के लिए पैसे चुकाते हैं. डेवलपर के पास, उपयोगकर्ता की दी गई रेटिंग और सुझाव देखने का ऐक्सेस होता है ताकि वे फीडबैक या राय को समझे और उनके जवाब दे पाए.

डेवलपरों के पास अग्ग्रेगेटेड डाटा का एक्सेस होता है जिससे वे अपने प्रदर्शन को इकोसिस्टम से बेंचमार्क कर सके. डेवलपर Play Console से डाउनलोड किए जाने वाले फ़ॉर्मैट या एपीआई के माध्यम से डेटा एक्सेस कर सकते हैं, और मेट्रिक और विज़ुअलाइज़ेशन को अधिक उपयोगी बनाने के लिए लगातार काम कर सकते हैं.

Google Play सुनिश्चित करता है कि डेवलपर ऐप्लिकेशन के बारे में जो डेटा इकट्ठा करते हैं और जो डेटा उनके साथ शेयर किया जाता है, उसकी निजता और सुरक्षा का ध्यान हमारी निजता नीति के मुताबिक रखा जाए.

डेवलपर को उपलब्ध आंकड़ों और अहम जानकारी के लिए, Play Console सहायता केंद्र और play.google.com/console/about/ पर जाएं. डेटा के ऐक्सेस से जुड़ी जानकारी के लिए, यह पेज देखें.

सशुल्क ऍप्लिकेशन्स से लेकर इन-ऐप खरीदारी तक, Google Play का ग्लोबल कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म डेवलपर के लिए डिजिटल सामान और कॉन्टेंट बेचना आसान बनाता है.

इसके साथ ही, डेवलपर को अपने ऐप्लिकेशन अरबों Android उपयोगकर्ताओं तक आसानी से पहुंचाने के साथ ही Google Play उन्हें सशुल्क ऍप्लिकेशन्स लॉन्च करके, डिजिटल सामग्री या सदस्यता प्रदान करके रेवेन्यु स्ट्रीम बनाने में मदद करता है.

Google Play का ग्लोबल कॉमर्स प्लैटफ़ॉर्म, डेवलपर को 170 से ज़्यादा देशों में बहुत तेज़ी और सुरक्षित तरीके से पेमेंट लेने की सुविधा देता है. मार्केट के हिसाब से Google Play, लोगों को पेमेंट के कई तरीके उपलब्ध कराता है जिनमें गिफ़्ट कार्ड, डायरेक्ट कैरियर बिलिंग, क्रेडिट कार्ड, और PayPal जैसी डिजिटल सेवाएं शामिल हो सकती हैं. एक सुरक्षित और भरोसेमंद पेमेंट सिस्टम की वजह से, डेवलपर उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतरीन बनाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.

डेवलपर के लिए कमाई करने के विकल्पों और सबसे सही तरीकों या Google Play के बिलिंग सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Play Academy, Google Play के ऐप्लिकेशन और गेम डेवलपर, कारोबारि लोग और मार्केटर्स के लिए मुफ़्त है.

Google Play, ऍप्लिकेशन्स और गेम्स के कारोबार को बेहतर बनाने के लिए डेवलपर को सर्वोत्तम तरीके बताता है. साथ ही, हमारे टूल्स में होने वाले बदलावों के बारे में उन्हें अपडेट देता रहता है. Google Play Academy, डेवलपर, कारोबारि लोग, और Google Play ऐप्लिकेशन और गेम के मार्केटर्स के लिए एक मुफ़्त ई-लर्निंग प्लैटफ़ॉर्म है.ये कोर्स 13 भाषाओं में उपलब्ध हैं और इसे Google खाते से ऐक्सेस किया जा सकता है.

फ़िलहाल, 100 से भी ज़्यादा कोर्स उपलब्ध हैं और नई जानकारी के साथ नियमित रूप से अपडेट किए जाते हैं. इनमें, यह विषय शामिल हैं:

  • Google Play Console सुविधाओं का उपयोग कैसे करें और किसी ऐप्लिकेशन या गेम को कैसे वितरित करें.
  • ऐप्लिकेशन या गेम से जुड़े कारोबार में कामयाबी हासिल करने के सर्वोत्तम तरीके.
  • Google Play की नीतियों का सही तरीके से पालन करने के लिए मार्गदर्शन.

डेवलपर Android डेवलपर ब्लॉग, Google Play Medium, Android Developer YouTube, और Twitter पर समाचार और अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़ सकते हैं.

ताज़ा खबरें

Dec 2021

How to sustain a safe, thriving app and game ecosystem

Learn more

Dec 2021

Launching Notes from Google Play | A year of evolution

Learn more

Oct 2021

Evolving our business model to address developer needs

Learn more